NET Exam अब ऑनलाइन होगी (यूजीसी नेट परीक्षा)

 

इस वर्ष अब होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा ऑनलाइन होगी

नॅशनल टेस्टिंग एजन्सी एनटिए ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है

इसके साथ ही यह भी साफ हो गया है कि यूजीसी नेट साल में दो बार होगी


एनटिए की ओर से एक सितंबर से यूजीसी नेट व जेईई मेन के आवेदन सुरू होणे जा रहे हैं

एनटिए की आधी सूचना के मुताबिक यूजीसी नेट परीक्षा अब केवळ कॉम्प्युटर आधारित होगी

परीक्षा का आयोजन 9 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच देशभर में किया जाएगा

पहली बार यूजीसी नेट को ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जा रहा है

 एटीएके मुताबिक इंजिनिअरिंग दाखले को होने वाली जेईई मेन ही परीक्षा भी अब केवळ ऑनलाइन ही होगी

इसके अलावा एनटीए की ओर से एमबीबीएस सहित सभी मेडिकल डेंटल पाठ्यक्रम में दाखिले की नीट का आयोजन साल में एक बार किया जाएगा

Comments

Popular posts from this blog

भाऊ : नात्यागोत्यांचे समन्वयक

डॉ. भारतभूषण क्षीरसागर यांच्या वाढदिवसानिमित्त परळी मध्ये विविध कार्यक्रमांचे आयोजन

विद्यार्थ्यांनी खाण्यापिण्याच्या व्यसनासोबतच मोबाईलच्या व्यसनापासूनही दूर राहावे__ डॉ. अनिलकुमार घुगे