हिंदी नाटक : समाज और संवेदना के विविध आयाम

 
(सन1980 से सन 2023 तक के हिंदी नाटक )विषय पर (with ISBN)  पुस्तक संपादित की जा रही है जिसमें आप सभी विद्वानों के शोध पत्र/ शोध आलेख निमंत्रित किए जाते हैं। सभी विद्वानों से निवेदन है कि 
 अपने अपने शोध पत्र निर्धारित ईमेल vidyawarta@gmail.cim आईडी पर भेज दें। आवश्यक नियम इस प्रकार हैं -  शोध पत्र / शोध आलेख  कृति देव/ मंगल/ कोकिला( font size 12 MS word file )में टाइप हो जिसकी शब्द सीमा 1500 से 2000 तक हो। 
हिंदी नाटक शोध पत्र/ शोध आलेख में अपना नाम,पद, पता, ईमेल पता व्हाट्सएप नंबर अवश्य दें। यह आपकी मौलिक और अप्रकाशित रचना होनी चाहिए, जिसकी भाषागत एवं व्याकरणिक अशुद्धियों की जांच आप स्वयं करके नियत तिथि तक हमें भेजें। शोध पत्र के अंत में संदर्भ सूची अवश्य दें ,जिसमें लेखक, संपादक, शीर्षक ,प्रकाशित वर्ष , पृष्ठ संख्या इत्यादि का पूर्ण विवरण हो। पुस्तक प्रकाशित होने के बाद एक प्रति आप द्वारा दिए गए पते पर पहुंचाई जाएगी ।इसलिए आवश्यक है कि अपना पूरा पता पिन कोड सहित भेजें । 

इस विषय से संबंधित उप विषय कुछ इस प्रकार से हैं- हिंदी नाटक :  राजनीतिक परिदृश्य, राजनीति का विकृत रूप, शासन और सत्ता के प्रति विद्रोह, अराजकता ,महानगरीय जीवन की विडंबना,जातिवाद,अवसरवादिता्,अवसाद और एकाकीपन, स्वार्थपरता, अशिक्षा ,अंधविश्वास स्त्री विमर्श सामाजिक यथार्थ बेरोजगारी की समस्या, मनोविज्ञान, सामाजिक सरोकार ,सांस्कृतिक सरोकार, मनोवैज्ञानिक सरोकार, धार्मिक सरोकार, पारिवारिक सरोकार ,कृष्ण वर्गीय समस्याएं ,किन्नर विमर्श ,दलित शोषण विद्रोह ,स्त्री पुरुष संबंध ,भाई भतीजावाद और अमानवीय यांत्रिकता, सामाजिक राजनीतिक आर्थिक क्षेत्र में बढ़ती अराजकता इत्यादि विभिन्न विभिन्न विषयों पर आप अपना रिसर्च पत्र लिख सकते हो किंतु यह सारे उप विषय उदाहरणार्थ हैं आप अपनी तरफ से भी जिसमें आपकी इच्छा और रूचि हो कोई विषय लेकर अपना शोध पत्र लिख सकते हैं किंतु इतना अवश्य ध्यान में रखें कि वह नाटक सन् 1980 से 2023 तक के बीच में प्रकाशित हुआ हो। 

Contact
9850203295

Comments

Popular posts from this blog

भाऊ : नात्यागोत्यांचे समन्वयक

डॉ. भारतभूषण क्षीरसागर यांच्या वाढदिवसानिमित्त परळी मध्ये विविध कार्यक्रमांचे आयोजन

विद्यार्थ्यांनी खाण्यापिण्याच्या व्यसनासोबतच मोबाईलच्या व्यसनापासूनही दूर राहावे__ डॉ. अनिलकुमार घुगे