NET Exam अब ऑनलाइन होगी (यूजीसी नेट परीक्षा)

https://youtu.be/sPPt_AHCx3k इस वर्ष अब होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा ऑनलाइन होगी नॅशनल टेस्टिंग एजन्सी एनटिए ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है इसके साथ ही यह भी साफ हो गया है कि यूजीसी नेट साल में दो बार होगी एनटिए की ओर से एक सितंबर से यूजीसी नेट व जेईई मेन के आवेदन सुरू होणे जा रहे हैं एनटिए की आधी सूचना के मुताबिक यूजीसी नेट परीक्षा अब केवळ कॉम्प्युटर आधारित होगी परीक्षा का आयोजन 9 दिसंबर से 23 दिसंबर के बीच देशभर में किया जाएगा पहली बार यूजीसी नेट को ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जा रहा है एटीएके मुताबिक इंजिनिअरिंग दाखले को होने वाली जेईई मेन ही परीक्षा भी अब केवळ ऑनलाइन ही होगी इसके अलावा एनटीए की ओर से एमबीबीएस सहित सभी मेडिकल डेंटल पाठ्यक्रम में दाखिले की नीट का आयोजन साल में एक बार किया जाएगा